Wednesday, 30 October 2019

जाट शिरोमणि महाराजा सूरजमल: मुगलों के छक्के छुड़ाने वाले महावीर - एपिसोड २









आधुनिक भारत के इतिहास लेखक आजादी के बाद से ही भारतीय शूरवीरो के प्रति बहुत उदासीन रहे है, जहाँ विदेशी अक्रान्ताओ को भारतीय इतिहास में हमेशा महिमा मंडित करा गया है वही भारतीय राजाओ के संघर्ष को हीनता की दृष्टि से देखा गया है, महराजा सूरजमल ऐसा ही एक नाम है जो लगातार सरकार की उपेक्षा का शिकार हुआ है. समस्त उत्तर भारत को मुस्लिम अधिपत्य से मुक्ति दिलाने में महराजा सूरजमल का बहुत बाधा योगदान रहा है, एक ऐसे वक़्त में जब हर दिशा से दुहामं घात लगाये बैठे हो उस काल में एक विशाल और शक्तिशाली राज्य का निर्माण करना आसान काम नहीं था परन्तु महाराजा सूरजमल ने अपने साहस, बुद्धिमानी और जीवटता से एक लगभग असंभव कार्य को न सिर्फ कर के दिखाया बल्कि उसे एक मजबूत आधार भी प्रदान किया जिसकी वजह से भरतपुर राज्य भारत के चंद अविजित राज्यों में अपना नाम लिखवा पाया. हिस्ट्री चैनल की तरफ से हम इस महान शख्शियत के आगे नतमस्तक हो कर अपने श्रद्दा सुमन अर्पित करते है और उन की जीवनी को जन जन तक पहुचने में अपना योगदान देने का प्रयास करते है #महाराजासूरजमल #उत्तरभारतकेजाट #भरतपुरराज्य #जाटसुरमा

No comments:

Post a Comment

क्यों हारे मराठे पानीपत में

म राठो की पानीपत में हार हिन्दुस्तानी इतिहास की शायद सबसे बढ़ी घटनाओ में से एक है, पृथ्वीराज की तारायण और हेमचन्द्र रॉय की पानीपत के दुस...